POLLUTION: दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के भी पार पहुंचा

जहरीली हवा से लोगों के स्वास्थ्य में असर पड़ रहा है;

By :  Aryan
Update: 2025-11-22 04:50 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रही है। प्रदूषण इतना है कि लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के भी पार पहुंच गया है। हालांकि तेज हवा चलने से थोड़ी राहत मिलेगी। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के डेटा के मुताबिक, शनिवार सुबह एवरेज एक्यूआई 359 रिकॉर्ड किया गया।

शनिवार को भी हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार

 शनिवार को भी हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। इससे पहले शुक्रवार को भी हवा की श्रेणी बहुत खराब थी। कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 पार भी गया है, जिससे वहां की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में मानी जा रही है। रिकॉर्ड किए गए एवरेज 364 एक्यूआई से थोड़ा सुधार होने के बावजूद सुबह-सुबह कुछ इलाकों में जहरीले स्मॉग की परत छाई रही। लगातार बने स्मॉग (धुंध) की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है

आनंद विहार में एक्यूआई 420

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 420, अशोक विहार में 403, आया नगर में 333, बवाना में 414, बुराड़ी में 374, डीटीयू में 396, द्वारका में 389, आईटीओ में 370, जहांगीरपुरी में 417, मुंडका 414, नजफगढ़ में 316, पंजाबी बाग में 370, रोहिणी 412, आरकेपुरम 372, वजीरपुर में 427 दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 422 दर्ज किया गया, यह गंभीर श्रेणी है। वहीं, नोएडा में 394, ग्रेटर नोएडा में 353 और गुरुग्राम में 287 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 238 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है।

Tags:    

Similar News