प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर स्ट्राइक के बाद हुए तनाव को देखते हुए विदेशी दौरे रद्द किए
पांच दिनों के लिए प्रधानमंत्री का देश से बाहर रहना था;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद तनाव को देखते हुए विदेशी दौरे रद्द किए हैं। प्रधानमंत्री को मौजूदा समय में तीन देशों का दौरा करना था। प्रधानमंत्री 5 दिनों के लिए देश से बाहर जाने वाले थे। स्थिति ठीक होने के बाद प्रधानमंत्री फिर से विदेशी दौरे पर जा सकते हैं।
नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड जाना था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में तीन देशों का दौरा करना था। पाकिस्तान पर हुए एयर स्टाइक के बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने तीन देशों का दौरा टाल दिया। प्रधानमंत्री मोदी 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले थे।
पाकिस्तान की हरकतों पर पैनी नजर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार पाकिस्तान की हरकतों पर पैनी सेना नजर रख रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों को लेकर स्थानीय बलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।