राधे-राधे! अब बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी के लिए 'स्पेशल दर्शन' बंद, आम भक्तों के लिए बढ़ा दर्शन का समय

इस फैसले के बाद मंदिर में वीआईपी कल्चर पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन का समान अवसर मिलेगा।;

Update: 2025-09-12 06:55 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब मंदिर के दर्शन के लिए वीआईपी पर्ची व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दर्शन का समय बढाने का भी निर्णय लिया गया है। यह फैसला समिति की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा और मैनेजमेंट में भी सुधार को लेकर भी कई फैसले लिए गए हैं।

दर्शन का समय बढाया गया

बता दें कि मंदिर में गर्मियों के समय सुबह 7 बजे से 7:15 बजे तक आरती, 7:15 बजे से दर्शन शुरू होकर 12:30 तक होंगे. इसके बाद 12:30 से 12:45 तक आरती होगी। फिर शाम को मंदिर में 4:15 से 9:30 बजे तक दर्शन होंगे और 9:30 से 9:45 तक आरती होगी। वहीं सर्दियों में सुबह 8:00 से 8:15 बजे तक आरती होगी। फिर 8:15 से 1:30 बजे तक दर्शन और 1:30 से 1:45 तक आरती होगी। फिर शाम को 4 से 9 बजे तक दर्शन और 9 से 9:15 तक आरती होगी।

VIP पास होगा बंद

जानकारी के मुताबिक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी की जाएगी और ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में VIP पर्ची बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट को लेकर भी सहमति बनी है, जिसमें कहा गया कि एंट्री गेट से सिर्फ एंट्री ही होगी और एग्जिट से एग्जिट होगी।

Tags:    

Similar News