राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को तीस जनवरी मार्ग पर पुष्पांजलि अर्पित की, मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर दिल्ली के तीस जनवरी मार्ग स्थित गांधी स्मृति पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्हें "भारत की आत्मा" बताया और कहा कि उनके विचार अमर हैं, जिन्हें कोई शक्ति मिटा नहीं सकती।
राहुल गांधी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बता दें कि उन्होंने तीस जनवरी मार्ग स्थित गांधी स्मृति पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां 1948 में बापू की हत्या हुई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि गांधी जी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं जो सत्य, अहिंसा और साहस का प्रतीक है।
राष्ट्रीय उत्सव
देश भर में आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं ने भी राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।