राजनाथ सिंह ने दी रायसेन को बड़ी सौगात! शीघ्र तैयार होगी BEML रेल कोच फैक्ट्री, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
भोपाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा रायसेन जिले के उमरिया गांव में आज भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड की रेल कोच इकाई का भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
इस परियोजना का नाम ब्रह्मा रखा गया
इस परियोजना का नाम ब्रह्मा अर्थात बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग रखा गया है। परियोजना के अंतर्गत पहले चरण में हर साल 125 से 200 रेल कोच तैयार होंगे, वहीं अगले पांच वर्षों में उत्पादन क्षमता को बढ़ाते हुए 1100 कोच प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, उम्मीद की जा रही है कि इस प्लांट से 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा एवं इससे आसपास के क्षेत्रों का औद्योगिक विकास तेज हो सकेगा।
फैक्ट्री के निर्माण में लगेंगे 2 साल
इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात है । उन्होंने प्रदेश की जनता के व्यवहार और संसाधनों की सराहना करते हुए भरोसा दिया कि रक्षा मंत्रालय इस परियोजना को तय समय सीमा में पूरा करने की कोशिस करेगा । उन्होंने बताया कि फैक्ट्री दो साल में तैयार हो जाएगी और इससे राज्य की क्षेत्रीय तथा आर्थिक तस्वीर बदल जाएगी। सृष्टि के रचयिता के नाम पर इस परियोजन का नाम ब्रह्मा रखा गया है । भारत अब दुनिया के शीर्ष 4 देशों की कतार में है । अब हम 600 करोड़ से बढ़कर 24 हजार करोड़ से ज्यादा का डिफेंस आइटम एक्स्पोर्ट कर रहे हैं।
हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ते नहीं
आगे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने दुनिया को यह संदेश दिया है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं। हम लोग धर्म पूछकर नहीं मारते हैं, कर्म देखकर मारते हैं। भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। भारत विश्व में शांति चाहता है, लेकिन जो हमें छेड़ेगा हम उसे छोड़ेंगे नहीं।