रामलला का भव्य दरबार सजधज कर तैयार! अयोध्या में सप्त मंडप समेत 6 मंदिरों का निर्माण पूरा, जानें कब होगा ध्वजारोहण समारोह
सभी मंदिरों पर ध्वजदंड और कलश की स्थापना कर दी गई है।;
अयोध्या। रामलला के नगरी अयोध्या से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य पूरी तरह संपन्न हो गया है। मुख्य मंदिर सहित परकोटे के भीतर बने 6 मंदिरों भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। इसके साथ ही सभी मंदिरों पर ध्वजदंड और कलश की स्थापना कर दी गई है।
अयोध्या रामलला के भव्य दर्शन के लिए तैयार
बता दें कि अब अयोध्या रामलला के भव्य दर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही सप्त मंडप के अंतर्गत महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, शबरी और अहल्या मंदिरों का भी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वहीं, संत तुलसीदास मंदिर, जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा चुकी हैं। इसके साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधा और व्यवस्था से जुड़े सभी कार्य पूरे हो गए हैं।
पंचवटी के कार्य में आई तेजी
आज यानी सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़कें और फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने, भूमि सौंदर्य, हरियाली और 10 एकड़ में पंचवटी का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही साढ़े तीन किलोमीटर बाउंड्रीवॉल, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह और सभागार का निर्माण भी हो रहा है।
ध्वजारोहण समारोह होगा आयोजित
गौरतलब है कि रामजन्मभूमि परिसर में ध्वजारोहण समारोह के दौरान परिसर की सुरक्षा कड़ी होगी। आयोजन में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति अंदर नहीं जा सकेगा। इस आयोजन में खास और आमंत्रित अतिथियों को ही प्रवेश मिल सकेगा। प्राण प्रतिष्ठा के जैसा ही आमंत्रण कार्ड पर एक कोड अंकित होगा, जिससे अतिथियों को प्रवेश मिल सकेगा। 25 नवंबर को आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां भी तीव्र हो गई हैं।