बांग्लादेश संकट पर रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया, कहा- हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए, बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर यह कहा...
इन दिनों बांग्लादेश संकट से जूझ रहा है।;
नागपुर। बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अंतरिम सरकार ने साफ कर दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग फरवरी 2026 में होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएगी। बता दें कि इन दिनों बांग्लादेश संकट से जुझ रहा है। इस मामले पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी।
हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि इस पर कड़ी प्रतिक्रिया होनी चाहिए और सभी हिंदुओं को इसका सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए। वहीं, निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है। हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।