RVNL का होगा अब नया पता, शानदार कार्यालय से और तेज दौड़ेगा रेल विकास का पहिया
RailVikas के नये CMD सलीम अहमद ने अभी कुछ दिन पहले ही पदभार ग्रहण किया है।
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय की नवरत्न PSU रेल विकास निगम लिमिटेड के रजिस्टर्ड और कॉर्पोरेट ऑफिस का अब नया पता है।
नया पता है- टावर A, 6th–9th फ्लोर, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC), नौरोजी नगर, नई दिल्ली – 110029 ।
ये सिर्फ एक कार्यालय नहीं ये RVNL की यात्रा का एक मील का पत्थर है
बता दें कि RailVikas के नये CMD सलीम अहमद ने अभी कुछ दिन पहले ही पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने अपने साथी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ नये कार्यालय में प्रवेश किया है। ये सिर्फ एक कार्यालय नहीं ये RVNL की यात्रा का एक मील का पत्थर है क्योंकि अभी तक RVNL का ऑफिस एक किराये की जगह पर चल रहा था।