साकेत कोर्ट की इमारत से कूदकर कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में काम का अत्यधिक दबाव! छानबीन जारी
नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल कोर्ट परिसर की इमारत से कूदकर एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि कर्मचारी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट बरामद
बता दें कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुसाइड नोट में कर्मचारी ने मानसिक परेशानी और काम के अत्यधिक दबाव को इस आत्मघाती कदम का मुख्य कारण बताया है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।