Saudi Arabia: मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस का एक्सीडेंट, 45 भारतीयों की मौत

By :  Aryan
Update: 2025-11-17 05:40 GMT

नई दिल्ली। सऊदी अरब में आज यानी सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे ने भारत के दर्जनों परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। दरअसल मक्का से मदीना जाने वाली भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में लगभग 45 भारतीय की मौत होने की आशंका है। बता दें कि सभी यात्री हैदराबाद के रहने वाले हैं। इस हादसे को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अफसोस जताया है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर संवेदना प्रकट की

सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से मैं बेहद दुखी हूं। रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दा में दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीयों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

 सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर ओवैसी ने जताया दुख

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्रियों की बस में आग लग गई। मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क कर यात्रियों की डिटेल्स रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है। मेरी केंद्र सरकार से भी खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील है कि मृतकों के शव भारत लाने की व्यवस्था की जाए और जो घायल हैं, उन्हें जल्दी से उचित ईलाज उपलब्ध कराई जाए।

Tags:    

Similar News