शिल्पा शेट्टी चार साल के बाद टीवी पर कर रही हैं वापसी, डांस रियलिटी शो करेंगी जज, सुपर डांसर इस बार होने वाला है खास, जानें क्या

Update: 2025-07-09 11:09 GMT



मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर डांस रियलिटी शो को जज करने वाली हैं। वहीं अभिनेत्री चार साल के ब्रेक के बाद फिर से इस शो में लौट रही हैं। शो को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि इस बार शो में सिर्फ बच्चों की कहानी नहीं, बल्कि उनकी मां के संघर्ष की कहानी भी दिखाई जाएगी।


एक्ट्रेस ने कहा कि शो का नया सीजन सिर्फ डांस का जश्न नहीं होगा, बल्कि उन खास नायिकाओं पर भी ध्यान देगा, जो इन छोटे स्टार्स के पीछे छिपी हुई हैं, यानी उनकी माताओं पर। ये माताएं अपने बच्चों के टैलेंट को खोजती हैं, उसे बढ़ावा देती हैं और हर कदम पर उनका साथ देती हैं। इस सीजन में उनकी मेहनत, प्यार और समर्थन को दिखाया जाएगा।


वहीं शो के बारे में शिल्पा शेट्टी ने बताया अक्सर रियलिटी शो में सिर्फ प्रतियोगियों की स्टेज पर यात्रा दिखाई जाती है। इस बार 'सुपर डांसर' में हम प्रतियोगियों की माताओं की प्रेरणादायक कहानी भी दिखाएंगे।


दरअसल शिल्पा ने कहा कि मैं खुद भी एक मां हूं, इसलिए मुझे पता है कि एक मां होना कितना खास होता है। हम घर में बहू, बेटी, बहन जैसी कई भूमिकाएं निभाते हैं, लेकिन हमें खुद को मां के रूप में सबसे ऊपर रखना होता है।


वहीं अभिनेत्री ने आगे कहा कि हम हमेशा अपने बच्चों को आगे बढ़ाने की कोशिशों में लगे रहते हैं। अक्सर बच्चों की तारीफ होती है, इस बीच उन माताओं की मेहनत को कोई नहीं देखता, लेकिन अब उनको भी उतनी ही तारीफ मिलेगी। मैं सभी बच्चों की तरफ से हर मां का धन्यवाद करती हूं, असली स्टार वही हैं।


बता दें कि 'सुपर डांसर' 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई, जिनमें संघर्ष, त्याग और सपने शामिल हैं, शो में 12 टैलेंटेड सुपर डांसर होंगे। वहीं यह शो हर शनिवार और रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट चैनल और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।

Tags:    

Similar News