Shivratri : शिवरात्रि के मौके परिक्रमा करते समय हुआ हादसा ... कांवड़ियों को लगा करंट, 2 की मौत, 32 से अधिक हुए घायल
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे;
अलवर। आज बुधवार को राजस्थान के अलवर में शिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा हुआ है। कांवड़ की परिक्रमा करते वक्त बिजली का करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 32 से अधिक कांवड़ियां घायल हो गए हैं। यह घटना लक्ष्मणगढ़ के बीचगांवा की है।
कांवड़ियों और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों और ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़ मंडावर रास्ते पर जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे यातायात बाधित हो गया। दरअसल बुधवार सुबह कांवड़ चढ़ाने से पहले कांवड़िए अपने कांवड़ की परिक्रमा कर रहे थे तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में दो की जान चली गई जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया
लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि बीचगांवा के लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए थे। सभी कांवड़िया गांव के सरकारी स्कूल में रुके हुए थे। इसी बीच 11000 केवी की लाइन से कावड़ियों का रथ टच हो गया, जिससे आसपास में करंट फैल गया और इसकी चपेट में आए कांवड़िए और ग्रामीण लोग झुलस गए। हमने पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि इस तरह के हालात से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। तहसीलदार ममता ने कहा कि बिजली का करंट कैसे लगा अभी पता नहीं चल पाया है। मामला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने का है या फिर तार के टूटने का। मामले जांच की जा रही है।