इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग शुरू! जानें सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी

Update: 2025-09-29 11:55 GMT

मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो जाएंगे । जहां इमरान हाशमी काफी समय ससे बड़े पर्दे से गायब हैं। लेकिन खबर आ रही है कि उनकी फिल्म ‘आवारापन’ के लगभग 18 साल बाद अब मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। यहां तक कि ‘आवारापन 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है।

इमरान हाशमी ने फिल्म की शूटिंग की शुरू

दरअसल, आज इमरान हाशमी ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मेकर्स और इमरान हाशमी ने फिल्म के मुहूर्त शॉट की एक तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित और बिलाल सिद्दीकी द्वारा लिखित ‘आवारापन 2’ का निर्माण विशेष भट्ट द्वारा विशेष फिल्म्स के तहत किया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की भी जानकारी साझा की है। पहला शूटिंग शेड्यूल फिलहाल बैंकॉक में चल रहा है। इमरान हाशमी और निर्माता विशेष भट्ट ने फिल्म के अगले पार्ट को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया।

फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार

वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म ‘आवारापन’ के शिवम के सफर को ही आगे ले जाएगी। या फिर दूसरे पार्ट में कोई नई कहानी मेकर्स लेकर आने वाले हैं। फिलहाल फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इमरान हाशमी के जन्मदिन पर मेकर्स ने ‘आवारापन 2’ की घोषणा की थी। फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। ‘आवारापन 2’ की शूटिंग अब शुरू होने के साथ फैंस का फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। ‘आवारापन 2’ 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होनी है।

‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी

‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा आशुतोष राणा, श्रिया सरन, मृणलिनी शर्मा और पूरब कोहली प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी, लेकिन बाद में इसे काफी पसंद किया गया।  

Tags:    

Similar News