शुभमन गिल के दोहरे शतक पर पिता असंतुष्ट, BCCI के साथ गिल ने पिता के साथ हुई बात की शेयर, जानें क्या कहा

जब गिल मैदान पर डटे थे, तो ऐसा लग रहा था मानो उन्हें कोई गेंदबाज रोक ही नहीं सकता।;

By :  Aryan
Update: 2025-07-04 09:56 GMT

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में इतिहास रच दिया है। शुभमन ने गुरूवार को ऐतिहासिक पारी खेला और अपने टेस्ट करियर का पहला रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक जड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गिल ने पहले मैच में शतक लगाया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक से सन्यास लेने के बाद शुभमन गिल भारत के कप्तान बने। गिल ने इतना अच्छा खेला लेकिन उनके पिता संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं । दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया, दोहरे शतक के बाद शुभमन गिल को पिता का फोन आया और इसके बाद उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जो फैंस को सच में हैरान कर देगी ।

माता- पिता के बिना हर कामयाबी अधूरी

हम चाहे कितने भी कामयाब क्यों ना हो जाएं माता-पिता के आशीर्वाद के बिना हर खुशी अधूरी लगती है। अपने होनहार बेटे को कामयाब देखना हर मां-बाप का सपना होता है। भारतीय कप्तान गिल के माता- पिता को भी अपने बेटे से बहुत उम्मीदें हैं। जानें गिल के माता-पिता ने उनसे क्या कहा।

गिल के पिता ने किया फोन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुभमन गिल का एक इंटरव्यू किया। इस दौरान गिल ने अपने माता-पिता का मैसेज पढ़कर सुनाया। गिल ने कहा कि ट्रिपल सेंचुरी न लगा पाने का मलाल उनके माता-पिता को उनसे ज्यादा है। BCCI ने शुभमन गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनके पिता लखविंदर सिंह ये बोलते नजर आ रहे हैं “बेटा बहुत अच्छा खेला तुमने, आज तेरी बैटिंग देखकर मजा आ गया। अंडर-16 से लेकर अंडर-19 तक जैसा खेलता था वैसी ही आज की पारी देखकर लगी, मुझे तुम पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है”। हालांकि तेरे पास तिहरा शतक लगाने का मौका था, लेकिन इंग्लैंड की चतुर रणनीति और हैरी ब्रूक के माइंडगेम ने इसे पुरा होने नहीं दिया इसका मुझे अफसोस है ।

गिल की मां ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगा बेटा तेरी बैटिंग देखकर। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, तुमको बहुत-बहुत शुभकामनाएं, सफलता तुम्हारी कदम चुमती रहे।

शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

शुभमन गिल ने अपने करियर की सबसे अच्छी पारी एजबेस्टन टेस्ट में खेली. गिल ने इस पारी में बहुत ही कम खराब शॉट्स खेले। उन्होंने सिर्फ अपने रन नहीं बनाए बल्कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ भी अहम भूमिका निभाई। नायर, ऋषभ पंत के साथ उनकी साझेदारी 50 से ज्यादा रनों की रही लेकिन रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने 200 से ज्यादा रन जोड़े, जिसकी वजह से भारतीय टीम 500 पार पहुंचने में कामयाब रही। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 77 रन पर तीन विकेट गिर गए।

इंग्लैंड की चतुर रणनीति से गिल आउट

गिल ने अपनी इस पारी में 387 गेंदों का सामना किया और 30 चौके और तीन छक्के की मदद से 269 रन बनाए। जब गिल मैदान पर डटे थे, तो ऐसा लग रहा था मानो उन्हें कोई गेंदबाज रोक ही नहीं सकता। वे तीसरे शतक की ओर तेज़ी से बढ़ रहे थे, और इंग्लैंड की पूरी टीम उन्हें रोकने के लिए रणनीतियों में जुटी थी। लेकिन असली मोड़ तब आया जब 143वें ओवर में स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने माइंडगेम खेला।



Tags:    

Similar News