'तन्वी द ग्रेट' के लिए शुभांगी दत्त को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान
शुभांगी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह अवॉर्ड जीतना बहुत खास लग रहा है।;
मुंबई। अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने अनुपम खेर के निर्देशन तले बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम 6 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।
शुभांगी दत्त को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
'तन्वी द ग्रेट' के लिए शुभांगी दत्त को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस फेस्टिवल में 'तन्वी द ग्रेट' को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी मिला। बता दें कि स्क्रीनप्ले अनुपम खेर, अभिषेक दीक्षित और अंकुर सुमन ने मिलकर लिखा था।
शुभांगी ने जताई खुशी
शुभांगी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह अवॉर्ड जीतना बहुत खास लग रहा है। इस फिल्म में तन्वी का किरदार बहुत ईमानदारी, अनुशासन और ताकत मांगता था। वहीं, शुभांगी ने अनुपम खेर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, कि मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि दुनिया भर के दर्शकों को यहल फिल्म और उसका सुंदर मैसेज पसंद आया। अनुपम सर का बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे जिंदगी भर याद रहने वाला रोल दिया।
अनुपम खेर ने शुभांगी की सरहाना की
इस दौरान अनुपम खेर ने कहा कि यह बहुत अच्छी जीत है। शुभांगी ने तन्वी के किरदार में पूरी जान डाल दी। यह फिल्म दिल से बनी है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाना बहुत खुशी की बात है।'
गौरतलब है कि फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की कहानी एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी की है, जो अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा करने के लिए सियाचिन पहुंचकर भारतीय तिरंगा फहराना चाहती है। यह उसकी भावनात्मक और साहसी यात्रा की कहानी है।