प्रदूषण से मिली मामूली राहत, दिल्ली-NCR से हटा GRAP-4, ये पाबंदियां रहेंगी लागू
एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा लागू निगरानी की समीक्षा की जाएगी जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर और न बढ़े
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की हवा में थोड़ी सी सुधार के बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटा दिया गया है। हालांकि ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू रहेंगी। दरअसल आज यानी मंगलवार को यहां एक्यूआई 378 दर्ज किया गया। इसके बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP 4 लागू किया था
दरअसल, एनसीआर के आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) पर सब-कमेटी ने 17 जनवरी को GRAP 4 को लागू किया था, उस समय दिल्ली का औसत AQI तेजी से बढ़ रहा था।
औसत एक्यूआई में हुआ सुधार
वहीं इसके बाद से दिल्ली के रोजाना तौर पर औसत एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है। 18 जनवरी को एक्यूआई 440 दर्ज किया गया था, जो कि बीते कल में यानी 19 जनवरी को सुधरकर 410 हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी दैनिक एक्यूआई बुलेटिन के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को यह और सुधरकर 378 हो गया है।
गौरतलब है कि एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा लागू निगरानी की समीक्षा की जाएगी जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर और न बढ़े, इसके साथ ही एनसीआर में मौजूदा GRAP 4 फिर से लागू करने की आवश्यकता नहीं पड़े।