Smriti-Palash Wedding: पिता की तबीयत अचानक बिगड़ी, स्मृति मंधाना ने टाली शादी
स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है।;
सांगली। टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी आज ही होने वाली थी, लेकिन अचानक बाधा आने से टल गई है। दरअसल रविवार यानी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति और पलाश शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। लेकिन शादी के माहौल में ही स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक, अचानक ये हादसा होने के बाद एंबुलेंस आई और स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से स्मृति ने फिलहाल के लिए शादी टाल दी है। इसकी जानकारी भारतीय महिला टीम की उपकप्तान के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी।
स्मृति मंधाना के डॉक्टरों की निगरानी में हैं
मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कहा कि आज सुबह जब वह नाश्ता कर रहे थे, तब उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। थोड़ी देर हमने उनके ठीक होने का इंतजार किया, लेकिन स्थिति और थोड़ी बिगड़ने लगी थी। हमने इसके बाद जोखिम नहीं लिया और फटाफट एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें अस्पताल ले गए। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मंधाना अपने पिता के काफी करीब हैं तो उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते, तब तक के लिए आज होने वाली शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाला दिया जाए।
आज शाम करीब 4.30 बजे था शादी का मुहूर्त
महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति मंधाना के नए घर में पिछले कुछ दिनों से ही शादी की तैयारियां जोरों से चल रही थी। सभी रीति- रिवाज निभाए जा रहे थे। आज यानी रविवार की शाम करीब 4.30 बजे शादी का मुहूर्त था लेकिन इससे पहले ही खुशियों से भरे माहौल विघ्न पड़ गया।