सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अश्लील पोस्ट पर स्वीकार की गलती, हजारों कंटेंट ब्लॉक, कहा-भारत के कानून का पालन करेंगे...

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि ग्रोक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का महिला की यौन और अशील तस्वीरें बनाने में इस्तेमाल रोकने के लिए कार्रवाई की जाए।;

Update: 2026-01-11 05:38 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि वह भारतीय कानून का पालन करेगा। इसी कड़ी में लगभग 3,500 कंटेंट ब्लॉक किए गए और 600 से अधिक अकाउंट डिलीट कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब एक्स अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने की इजाजत नहीं देगा।

 'एक्स' न ेकहा भारतीय कानून का पालन करेगा

जानकारी के मताबिक, एक्स ने अपनी गलती मान ली है और कंटेंट मॉडरेशन स्टैंडर्ड में कमियों को स्वीकार किया है और भारत सरकार को बताया है कि वह पूरी तरह से भारतीय कानून का पालन करेगा और नियमों के अनुसार काम करेगा। दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब प्लेटफॉर्म पर अश्लील और कामुक रूप से आपत्तिजनक कंटेंट के प्रसारित होने लगे, जिसमें कथित तौर पर इसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ग्रोक के माध्यम से जेनरेट किया गया था।

सरकार की थी सख्ती

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से ग्रोक एआई से जुड़ी अश्लील सामग्री को रोकने के लिए उपायों और भविष्य की योजना के बारे में और जानकारी मांगी थी। एक्स ने विस्तृत जवाब भेजा, लेकिन इसमें कुछ अहम जानकारी शामिल नहीं थी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि ग्रोक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का महिला की यौन और अशील तस्वीरें बनाने में इस्तेमाल रोकने के लिए कार्रवाई की जाए। 

 अश्लील तस्वीरों के अपलोड पर लगा बैन

सरकार के सख्ती के बाद अब एक्स ने कार्रवाई करते हुए लगभग 3,500 अश्लील कंटेंट ब्लॉक किए और 600 से अधिक अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। प्लेटफॉर्म ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह आगे अश्लील तस्वीरों की अनुमति नहीं देगा। वहीं राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की आलोचना की और बताया कि ग्रोक के जरिए आपत्तिजनक और यौन रूप से उत्तेजक तस्वीर बनाने पर पूरी तरह से रोक लगाने के बजाय इसे सिर्फ पेड यूजर्स तक सीमित कर दिया है।

Tags:    

Similar News