इस्लामाबाद हमले के बाद दहशत में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम, PCB चीफ मोहस‍िन नकवी बोले- जारी रहेगी सीरीज

तीसरा मैच अब 15 नवंबर की बजाय 16 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।;

Update: 2025-11-13 05:19 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुए हमले के बाद पाक-श्रीलंका की ODI सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई श्रीलंका की टीम सुरक्षा चिंताओं के चलते स्वदेश लौटना चाहती है। इस्लामाबाद में हुए भीषण आत्मघाती हमले ने खिलाड़ियों को दहशत में डाल दिया है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा किया कि सीरीज जारी रहेगी, बस उसका शेड्यूल थोड़ा बदला गया है। 

16 नवंबर को खेला जाएगा तीसरा मैच

बता दें कि दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में गुरुवार को दूसरा वनडे खेला जाना था, लेकिन अब इसे शुक्रवार तक टाल दिया गया है, जबकि तीसरा मैच अब 15 नवंबर की बजाय 16 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम भेजी है और जानकारी के मुताबिक उनमें से कम से कम आठ खिलाड़ी घर लौटना चाहते हैं। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने खिलाड़ियों की इस मांग को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही उन्हें और टीम के सपोर्ट स्टाफ को दौरा रखने का निर्देश दिया है। 

SLC ने दिया बयान

SLC ने बयान में कहा टीम प्रबंधन ने हमें सूचित किया कि पाकिस्तान दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओ का हवाला देते हुए स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है। इस पर SLC ने तुरंत खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया।

Tags:    

Similar News