शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 472 अंक टूटा, निफ्टी 25,816 के नीचे
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के दूसरे कारोबारी सेशन 9 दिसंबर, मंगलवार के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 359.82 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,742.87 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 93.45 अंक या 0.36 फीसदी फिसलकर 25,867.10 के लेवल पर ओपन हुआ था।
सेंसेक्स
472 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
निफ्टी
25,816 अंक के स्तर से नीचे गिर गया।
बीएसई के टॉप गेनर
टाइटन, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर
बीएसई के टॉप लूजर
एशियन पेंट, इटरनल, ट्रेंट, टेक महिंद्रा और रिलायंस
इस 'भूचाल' के पीछे के कारणों और बाजार के मौजूदा हालिया विश्लेषण के लिए, आप प्रमुख वित्तीय समाचार स्रोतों पर विस्तृत रिपोर्ट देख सकते हैं।