शेयर मार्केट की जोरदार शुरूआत! सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी 25,420 के पार

Update: 2025-10-16 04:51 GMT

नई दिल्ली। चौथे कारोबारी दिन 16 अक्टूबर को भारतीय शेयर मार्केट की शुरूआत हरे निशान के साथ हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 189.36 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,794.79 पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 भी 71.35 अंक या 0.28 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,394.90 पर हरे निशान के साथ ट्रेड करते हुए ओपन हुआ।

बुधवार में कैसा रहा था मार्केट?

15 अक्टूबर, 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने एक मजबूत शुरुआत की, जिसमें सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक उछला और निफ्टी 25,264 के स्तर को पार कर गया। इस तेजी के पीछे कई कारण थे, जिनमें सकारात्मक वैश्विक संकेत, बैंकिंग शेयरों में उछाल और विदेशी निवेश में वृद्धि शामिल थी।

बीएसई बास्केट से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट, ट्रेट टॉप गेनर थे। वहीं टॉप लूजर की बात करें तो,टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, आईएनएफवाई, टेक महिन्द्रा,मारुति रहे थे। वहीं निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी स्मालकैप 100, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी में तेजी दर्ज की गई थी। बुधवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।

बाजार में तेजी के मुख्य कारण

वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेत- दुनिया भर के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान ने भारतीय बाजार को भी ऊपर उठाने में मदद की।

बैंकिंग शेयरों में उछाल- निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में खरीदारी बढ़ने से भी बाजार को समर्थन मिला।

विदेशी निवेश- विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजारों में निवेश जारी रखने से भी बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा।

Tags:    

Similar News