जिद्दी इश्क: ऐसा बंटवारा जो पहले कभी नहीं हुआ... प्रेमी के साथ रहने के लिए पांच बच्चों को ऐसे बांटा, पढ़ें हैरान कर देने वाली खबर

Update: 2025-11-28 09:00 GMT

ललितपुर। क्या एक मां इतनी निर्दय हो सकती है कि वह प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने ही बच्चों का बटंवारा कर दें। ऐसा ही मामला यूपी के ललितपुर जिले से सामने आया है। जहां पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ अपनी नई दुनिया बसा ली। दो बच्चों को वह पति के पास छोड़ गई, जबकि तीन बच्चों को अपने साथ ले गई।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यूपी के ललितपुर जिले के कस्बा पाली के एक मोहल्ले में महिला की शादी 15 वर्ष पहले कस्बे के ही मोहल्ले निवासी युवक से हुई थी। महिला की चार पुत्रियां और एक पुत्र है। सभी बच्चों की उम्र दस वर्ष से कम की है और सबसे छोटा बच्चा डेढ़ साल का है। लेकिन कुछ माह पूर्व महिला कहीं चली गई थी। उसके पति को जानकारी हुई कि उसकी पत्नी कस्बा के ही व्यक्ति के घर पर है। जिसके बाद पति ने पत्नी को खूब समझाया लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ ही रही।

पति-पत्नी के बीच हुआ आपसी समझौता

जानकारी के मुताबिक महिला और उसके पति के बीच आपसी समझौता हुआ। महिला ने दो बेटियों और एक बेटे को अपने पास रख लिया, जबकि पति को दो बेटियां दे दीं। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई। इस पूरे मामले के चर्चा पूरे इलाके में फैल गई।

मां को याद कर-कर रो रहे बच्चे

दोनों बच्चे मां को याद कर-कर रो रहे हैं। वे दोनों अपनी दादी और पिता से सवाल कर रहे हैं कि उनकी मां और भाई-बहन कहां चले गए हैं। लेकिन उनके इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।

Tags:    

Similar News