समर्थकों ने दिखाई पावर! इमरान की एक बहन को मिली जेल में मिलने की अनुमति
नई दिल्ली। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि इमरान की तीन बहनों में से एक को जेल में मिलने की इजाजत मिल गई है। बता दें कि हाल ही में अफवाह उड़ी कि इमरान खान की जेल में मौत हो गई, उनका कत्ल कर दिया गया। हालांकि यह बात अफवाह निकली। तब से पाकिस्तान का माहौल गरमाया हुआ है। इमरान के समर्थक जमकर हंगामा कर रहे है।
बहन उज्मा खान को मिली मिलने की इजाजत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन उज्मा खान को उनसे जेल में मिलने की अनुमति मिली है। यह अनुमति कड़ी शर्तों के साथ दी गई है, जिसमें सोशल मीडिया से संबंधित किसी भी चर्चा पर प्रतिबंध (गैग ऑर्डर) शामिल है। यह फैसला तब सामने आया जब इमरान खान की मौत की अफवाहों के बाद उनकी बहनें और पार्टी (पीटीआई) के समर्थक अडियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे थे।
रावलपिंडी में सार्वजनिक सभाओं को रोकने के लिए धारा 144 लागू
जानकारी के मुताबिक परिवार के सदस्यों और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी सहित पीटीआई नेताओं को हफ्तों तक उनसे मिलने नहीं दिया गया, जिससे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। इन विरोध प्रदर्शनों के बीच, रावलपिंडी में सार्वजनिक सभाओं को रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।