स्वरा भास्कर शादी के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर तोड़ना चाहती थी शादी, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा

Update: 2025-08-11 11:15 GMT



मुंबई। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने पॉलिटिशियन फहाद अहमद के साथ शादी की है। दोनों ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। स्वरा और फहाद की शादी काफी चर्चा में रही थी। वहीं अभिनेत्री ने शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।


बता दें कि स्वरा और फहाद रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं। दोनों शो में अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। वहीं शओ में स्वरा ने बताया कि शादी के तुरंत बाद ही उनकी फहाद संग लड़ाई हो गई थी।


दरअसल, शो में स्वरा भास्कर से पूछा गया था कि उन्होंने पहली बार फहाद अहमद पर गुस्सा कब किया था। स्वरा ने अपने पहले गुस्से और लड़ाई के बारे में बात की। स्वरा ने बताया कि हमारा ऐतिहासिक झगड़ा हुआ था। हमारी कोर्ट मैरिज के तुरंत बाद हम दिल्ली जा रहे थे और एयरपोर्ट पर हमारा भयंकर झगड़ा हुआ था।


वहीं अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा झगड़ा हुआ था कि अब छोड़ो सबकुछ। जाओ सब खत्म। एयरपोर्ट पर मेरा सामान था और फहाद कभी भी अपना बैग चेक इन भी नहीं करते थे।


हालांकि इस पर फहाद ने कहा कि हम जब भी टिकट लेते हैं, हम हमेशा एक्स्ट्रा सामान का पैसा भरते हैं। क्योंकि इनको अपने सामान में कैंची, दवाई और नेपकिन सब लेकर जाना होता है। फिर स्वरा ने कहा कि शादी करने के बाद इंसान एक्स्ट्रा सामान तो लेकर ही जाएगा। इसमें क्या शॉकिंग है। वहीं फिर फहाद ने कहा कि ये एक बार इजिप्ट गई थीं और उस वक्त इनके पास 17 बैग थे।

Tags:    

Similar News