तारा सुतारिया ने कातिलाना से इंटरनेट पर मचाया तहलका, अमेरिकन एक्ट्रेस की इस आइकॉनिक आउटफिट को किया रीक्रिएट

Update: 2025-12-09 06:34 GMT



मुंबई। तारा सुतारिया बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया और अब सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रहती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट से तहलका मचाते रहती है।


एक्ट्रेस का हर एक लुक कातिलाना होता है और वो हर बार ही फैंस का दिल अपने नाम करने में कामयाब होती हैं। फैंस भी उनके एक झलक का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अदाकारा के पोस्ट्स पर फैंस के लाइक्स और कॉमेंट्स की बारिश देखने को मिलती है।


वहीं इंडियन आउटफिट हो या वेस्टर्न हर एक लुक तारा सुतारिया पर बहुत जचता है। एक्ट्रेस कई बार साबित कर चुकी हैं कि स्टाइल और फैशन के मामले में उनका कोई टक्कर नहीं है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने सभी की निगाहें अपनी ओर कर ली हैं।


दरअसल, उन्होंने एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन वायरल पिक्चर्स में एक्ट्रेस का ऐसा लुक देख आप भी उनपर लट्टू हो जाएंगे। इस खूबसूरत से इवनिंग गाउन को पहन तारा सुतारिया ने फेमस अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज को ट्रिब्यूट दिया है।


अदाकारा ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी साथ ही अपनी डिजाइनर को भी इस आइकॉनिक आउटफिट को रीक्रिएट करने के लिए शुक्रिया अदा किया। बता दें, जेनिफर लोपेज ने इस खूबसूरत सी ड्रेस को अपनी फिल्म 'मेड इन मैनहैटन' में पहना था।


वहीं तारा सुतारिया ने अपने पोस्ट में अमेरिकन एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा कि वो आज भी एलिगेंस और ग्लैमर का उदाहरण पेश करती हैं। 

Tags:    

Similar News