तौबा मोहब्बत: प्रेमिका ने कॉल काटा तो जान देने के लिए चढ़ गया पानी की टंकी पर! फिर तो ये हुआ...

एक युवक ने प्रेमिका से फोन पर बात करने की जिद पर हंगामा कर दिया। वह पानी की टंकी पर चढ़ गया;

Update: 2025-09-11 11:50 GMT

शाहजहांपुर। आरसी मिशन क्षेत्र के चमकनी गाढ़ीपुरा मोहल्ले से एक हंगामा भरी खबर सामने आई। दरअसल एक युवक ने प्रेमिका से फोन पर बात करने की जिद पर हंगामा कर दिया। वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। काफी समझाने के बाद वह नीचे उतरा।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक थाना आरसी मिशन क्षेत्र के चमकनी गाढ़ीपुरा मोहल्ले में सुबह 25 वर्षीय युवक जीशान अचानक मोहल्ले की पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़े युवक ने जान देने की धमकी दी तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दरअसल स्थानीय लोगों ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जीशान नीचे आने को तैयार नहीं हुआ। मामले की जानकारी तुरंत आरसी मिशन थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से करीब एक घंटे तक युवक को समझाने का प्रयास किया। आखिरकार काफी कोशिश के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

फोन नहीं उठाती थी प्रेमिका

बता दें कि नीचे उतरने के बाद रोते हुए बताया कि वह पटना की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता है। आरोप लगाया कि प्रेमिका उसे लगातार परेशान करती है। जिन चीजों से उसे एलर्जी है, वही काम जानबूझकर करती है। फोन करने पर बार-बार कॉल काट देती है। जीशान ने कहा मैंने उससे कह दिया था कि तेरे लिए अपनी जान भी दे दूंगा, लेकिन वो फोन तक नहीं उठाती। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस युवक को थाने ले गई।

Tags:    

Similar News