TEST MATCH: आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगा

यशस्वी जायसवाल ने खोली 173 रन की विस्फोटक पारी;

By :  Aryan
Update: 2025-10-11 04:17 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का मजबूत स्कोर होने के बाद दूसरे दिन भारत बड़ा स्कोर बनाने की तरफ देख रहा है। पहले दिन भारत के मात्र दो विकेट गिरे थे। भारत में 300 से अधिक का विशाल स्कोर पहले दिन बनाया था। वहीं वेस्टइंडीज भारत को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेगा।

दोहरा शतक की तरफ बढ़ रहे जायसवाल

दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने अच्छा खेल दिखाए। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली। वह अभी नाबाद खेल रहे हैं। टेस्ट मैच के दूसरे दिन उनकी निगाह अपने दोहरे शतक पर लगी है। उनका साथ देने के लिए भारतीय कप्तान शुभम गिल हैं। गिल 20 रन बनाकर टिके हैं। केएल राहुल ने 38 रन की पारी खेली। वही साई सुदर्शन ने 83 रन की पारी खेली।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने किया निराश

पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ही ले सके। भारतीय टीम को जो दो झटके लगे हैं, उनमें केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट शामिल हैं। वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने लिए। शुरुआती दिन वेस्टइंडीज की गेंदबाजी काफी खराब रही और तीनों ही सत्र में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा।

Tags:    

Similar News