Test Match: वेस्टइंडीज का पारी की हार टालने का संघर्ष जारी, जॉन कैपेबल और शी होप क्रीज पर मौजूद

वेस्टइंडीज को पारी की हर टालने के लिए 97 रन की जरूरत है;

By :  Aryan
Update: 2025-10-13 04:28 GMT

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज का पारी की हार टालने का संघर्ष जारी है। जॉन कैपेबल और शी होप क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 138 रन की साझेदारी पारी की हार टालने में भूमिका निभा रहे हैं। पारी की हार टालने के लिए वेस्टइंडीज को अभी 97 रन और बनाने हैं। वही दो टेस्ट मैच की सीरीज जीतने के लिए भारत को वेस्टइंडीज के आठ विकेट लेने हैं। टेस्ट मैच का चौथा दिन रोचक होने वाला है। 

पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज ने दिखाया दम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट भारत ने वेस्टइंडीज को बड़े रनों के अंतर और पारी की हार से हराया था। दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है। अब तक खेली गई तीन पारियों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। वेस्टइंडीज की चौथी पारी ने दम दिखाया है। स्क्रीन पर मौजूद दोनों बल्लेबाज पहले पारी की हार टालने का प्रयास करेंगे।

भारत ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया था

अपने घर में खेल रहा भारत पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट मैच पर भी नजर बना कर रखे हुए है। दूसरे टेस्ट के पहले इनिंग में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 518 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 248 रन पर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज की टीम को फॉलोन खेलना पड़ा। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज अभी तक दो विकेट खोकर 173 रन बना चुकी है।

Tags:    

Similar News