घरेलू शेयर बाजार में लौटी हरियाली! सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की तेजी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया इतने पैसे गिरा

Update: 2025-10-09 11:15 GMT

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में अब रौनक फिर से लौट गई है। शेयर बाजार ट्रंप टैरिफ और H-1B वीजा की मार से उबर गया है। बाजार में अगर बीते 6 ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो 5 दिन तेजी देखने को मिली। मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज भी 82,172.10 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स करीब 400 अंकों की तेजी के साथ 82,171.74 पर बंद हुआ। मार्केट में बीते दो कारोबारी दिन में विदेशी निवेशकों ने शानदार पैसा डाला है।

डॉलर के मुकाबले 88.79 पर हुआ बंद

हालांकि, घरेलू निवेशकों ने भारतीय बाजार को तब भी सपोर्ट किया है जब विदेशी दोस्तों ने अपना मुंह बाजार से मोड़ा हुआ था। वहीं रुपया गुरुवार को मामूली नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करते हुए अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर के आसपास रहा और अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.79 पर बंद हुआ, जो 4 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Tags:    

Similar News