घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली, सेंसेक्स में 201.23 अंक का आया उछाल, डॉलर के मुकाबले 2 पैसे टूटा

Update: 2025-10-09 05:25 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर मार्केट हरे निशान के साथ शुरुआत की है। जिसमें सेंसेक्स 201.23 अंक बढ़कर 81,974.89 पर रहा, तो निफ्टी भी 61.5 अंक की उछाल के साथ 25,109.65 पर रहा। वहीं अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में 2 पैसे टूटकर 88.77 प्रति डॉलर पर आ गया।

बीएसई सेंसेक्स 200 अंक की तेजी

वहीं एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 28.15 अंक या 0.11 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,074.30 अंक पर ट्रेड करते हुए खुला। साथ ही बीएसई सेंसेक्स 200 अंक की तेजी के साथ 81,974 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 25,100 के पार चला गया था

इन कंपनियों को हुआ फायदा

बता दें कि बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में टाटा स्टील, एचसीएलटेक, सनफॉर्मा, एमएडएम, इटरनल टॉप गेनर बने हुए थे जबकि पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा मोर्टस, टाइटन लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। सा 

Tags:    

Similar News