कोहरे और ठंड की दोहरी मार: रेलवे सेवाएं प्रभावित, इन ट्रेनों की लाइव मॉनिटरिंग शुरू...
कोहरे के कारण लेट चल रही ट्रेनों को लेकर उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे ट्रेनों की स्थिति पर रियल-टाइम नजर रखें;
नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से लोग जूझ रहे हैं। धुंध होने की वजह से सड़कों पर दृश्यता कम हो गई है। वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ी चलानी पर रही है। वहीं रेल सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। घने कोहरे की वजह से वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी सहित कई ट्रेनें देर से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों के लिए कई खास कदम उठाए हैं।
रेलवे ने महाप्रबंधकों को दिए निर्देश
कोहरे के कारण लेट चल रही ट्रेनों को लेकर उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे ट्रेनों की स्थिति पर रियल-टाइम नजर रखें और यात्रियों की परेशानी, खानपान से संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान करें। इसके साथ ही दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी और प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधकों को भी ट्रेनों का लगातार जायजा लेने का आदेश दिए हैं।
इन ट्रेनों पर भी कोहरे की मार
घने कोहरे की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी तय समय पर नहीं चल पा रही हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए अतिरिक्त रेक तैयार करने का फैसला लिया गया है, जिससे कम से कम सेवाओं की शुरुआत समय पर सुनिश्चित की जा सके।
ट्रेन को सही समय से चलाने के लिए किया जा रहा है वंदे भारत रेक का उपयोग
प्रीमियम ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों के लिए अतिरिक्त रेक की व्यवस्था की है। रेलवे के मुताबिक 20 कोच वाली वंदे भारत रेक का उपयोग नई दिल्ली से वाराणसी ट्रेन को समय से रवाना करने में किया जा रहा है। इसके अलावा, उत्तर रेलवे के पास रखरखाव के लिए रखी गई एक और 20 कोच की रेक को भी वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के सुचारु और समय पर संचालन में लगाया गया है।