सरकार ने बिहार के छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई, जानें किस कारण से किस-किस की ?

राज्य सरकार की ओर से एडवांस सिक्योरिटी लाइजन की टीम भी इसका हिस्सा रहेगी;

By :  Aryan
Update: 2025-08-11 09:47 GMT

पटना। बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव, बाढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू एवं जदयू से एमएलसी नीरज कुमार शामिल हैं। आज गृह विभाग की विशेष शाखा की ओर से आदेश भी जारी कर दी गई है। सरकार ने इन नेताओं की राजनीतिक गतिविधियों का ध्यान रखते हुए सभी को सुरक्षा दी है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई

डिप्टी सीएम को जेड से बढ़ाकर जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है। इतना ही नहीं राज्य सरकार की ओर से एडवांस सिक्योरिटी लाइजन की टीम भी इसका हिस्सा रहेगी। मतलब सम्राट चौधरी के कार्यक्रम से पहले सुरक्षाकर्मियों की टीम उस जगह का दौरा करेगी। सुरक्षा के सारे मानकों को जांच करने के बाद टीम ग्रीन सिग्नल देगी। तब सम्राट चौधरी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

तेजस्वी यादव को जेड सुरक्षा मिली

राबड़ी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव की जान खतरे में है। इसके बाद से उनकी सुरक्षा की मांग उठने लगी थी। इसे देखते हुए सरकार की ओर से तेजस्वी यादव को वाई प्लस से बढ़ाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

पप्पू यादव को वाई प्लस की सुरक्षा दी गई

सांसद पप्पू यादव ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। सरकार ने उनको भी वाई प्लस की सुरक्षा दे दी है।

इसके अलावा भाजपा सांसद प्रदीप सिंह, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह को एवं जदयू एमएलसी नीरज कुमार को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।


Tags:    

Similar News