महागठबंधन की गई एक सीट, मोहनिया से श्वेता सुमन का नामांकन रद्द ! जानें पूरा मामला

कल से ही आरजेडी की प्रत्याशी श्वेता सुमन के नामांकन को रदद करने की मांग हो रही थी।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-22 08:36 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में एक से बढ़कर एक मुश्किल सामने आ रही है। कल से ही आरजेडी की प्रत्याशी श्वेता सुमन के नामांकन को रदद करने की मांग हो रही थी। अब चुनाव आयोग ने कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने जांच में श्वेता सुमन को उत्तर प्रदेश की मूल निवासी पाया है।

श्वेता सुमन ने मोहनिया सीट से दाखिल किया था नामांकन

दरअसल श्वेता सुमन ने मोहनिया सीट से नामांकन दाखिल किया था। लेकिन बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दिया कि श्वेता बिहार की मूल निवासी नहीं हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि श्वेता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की रहने वाली हैं। बता दें कि नियम के अनुसार, बिहार की किसी आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए वहां का मूल निवासी होना जरूरी है।

चुनाव आयोग ने शिकायत परदिया ध्यान

चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर ध्यान देते हुए श्वेता सुमन के डॉक्यूमेंट्स की जांच की, उसमें पाया गया कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था। इस आधार पर उनका नामंकन रद्द कर दिया गया।


Tags:    

Similar News