हरियाणा सरकार ने नए साल पर आधी आबादी को दी सौगात! महिलाओं के खाते में हर महीने जाएंगे 2100, जानें क्या है नायब सरकार की शर्त
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नए साल पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, हरियाणा में बहनों और बेटियों के लिए शुरू की गई 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का' विस्तार किया गया है। हरियाणा कैबिनेट ने आज लाडो लक्ष्मी योजना में संशोधन को मंजूरी दे दी है। सीएम नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी जिन परिवारों की सालाना इनकम 1 लाख रुपये से कम है, उन महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये का लाभ दिया जा रहा है।
महिलाओं की पारिवारिक आय सालाना 1 लाख 80 हजार होना चाहिए
बता दें कि यह फायदा उन महिलाओं को भी दिया जाएगा जिनके बच्चों ने 10वीं और 12वीं क्लास में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। उन्हें भी हम 2100 रुपये देंगे। सीएम सैनी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के NIPUN भारत मिशन के तहत क्लास 1 से 4 तक ग्रेड-लेवल की काबिलियत हासिल की है, और जिनके बच्चे कुपोषण या एनिमिया से ग्रसित हैं। स्वस्थ होकर ग्रीन जोन में आ गए हैं, जिस मां ने उन बच्चों को मेहनत करके उससे बाहर निकाला है, उन माताओं को भी इस योजना के साथ जोड़ने का फैसला लिया है, बशर्ते कि ऐसी महिलाओं की पारिवारिक आय सालाना 1 लाख 80 हजार रुपये तक है, उन सब महिलाओं को इसके अंदर जोड़ा गया है।
सशक्त बनाने के लिए भी एक नई पहल
बता दें कि जिन माताओं के तीन से ज्यादा बच्चे हैं, वे इस कैटेगरी के तहत इस योजना के लिए योग्य नहीं होंगी। सीएम ने कहा कि उसमें कंडीशन भी लगी है कि उनके तीन बच्चे होने चाहिए। अगर तीन से ज्यादा बच्चे होंगे तो उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा। वो इस लाभ से बाहर होंगे। इसके साथ ही महिलाओं और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी एक नई पहल शुरू की गई है। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि जैसा कि हमने बताया है कि वर्तमान में 2100 रुपये बहन-बेटियों के खाते में सीधे तौर से जा रही है। अब इस राशि में से हमने ये निर्णय किया है कि 1100 रुपए तो सीधे महिलाओं के खाते में जाएंगे जबकि सरकार 1000 रुपये की राशि रिकरिंग डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉज़िट खाते में जमा कराएगी।