आखिरी हिस्सा अभी बाकी है... दृश्यम 3' की रिलीज डेट का एलान, दमदार टीजर से विजय सालगांवकर की फिर वापसी!
मुंबई। अजय देवगन स्टारर आइकॉनिक थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' के अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल 'दृश्यम 3' की आधिकारिक रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। बता दें कि यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही साथ फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है।
इंस्टाग्राम पर अनाउस की रिलीज की तारीख
जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आखिरी हिस्सा बाकी है. 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में।' अजय देवगन एक बार फिर 'विजय सालगांवकर' की भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्त भी अपने पुराने किरदारों में वापसी करेंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिन्होंने 'दृश्यम 2' का भी निर्देशन किया था।
कैसा है टीजर
बता दें कि वीडियो की शुरुआत अजय देवगन के वॉयज ओवर से होती है। जिसमें वो विजय सालगांवकर के रूप में दिखाई देते हैं एक पावरफुल मोनोलॉग दे रहे हैं जो उन सभी सबक को दिखाता है जो उन्होंने सालों में सीखे हैं। प्रोमो में किरदार कहता है- दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पिछले 7 सालों में जो कुछ हुआ, जो कुछ किया, जो कुछ देखा, जो कुछ दिखाया, उससे मुझे एक बात समझ में आ गई है, इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है, हर किसी का सही अलग है, मेरा सच, मेरा सही, सिर्फ मेरी फैमिली है।'
वॉइस ओवर में बताया गया है कि विजय सलगांवकर अपनी फैमिली के लिए अभी भी एक दीवार बनकर खड़ा हुआ है। इस वीडियो के अंत में विजय सलगांवकर कहता है कि ‘कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।’