मोदी सरकार कर्मचारियों और पेंशनधारियों को देगी दीवाली गिफ्ट! DA बढ़ाने का कर सकती है ऐलान, जानें कितने प्रतिशत इजाफे की उम्मीद

Update: 2025-10-01 08:26 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनधारियों को दीवाली पर बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों और पेंशनधारियों के DA में इजाफा हो सकता है। दरअसल, फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही यह बढ़ा हुआ DA 1 जुलाई से प्रभावी होगा।

महंगाई राहत में 2% की बढ़ोतरी की थी

हालांकि आम तौर पर देखा जाता है कि सरकार फेस्टिवल सीजन के आस-पास महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा। हालांकि सरकार ने अब से पहले 1 जनवरी, 2025 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे लगभग 1.15 करोड़ केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी को फायदा मिला था।

65 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा

इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता, बेसिक सैलरी के 53% से बढ़कर 55% हो गया था। वहीं अब इसमें 3% के इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है और अगर सरकार उम्मीद के मुताबिक, फैसला लेती है, तो फिर ये 58% हो जाएगा। केंद्र सरकार के ऐसे फैसले से करीब 50 लाख से ज्‍यादा कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा। 3 महीने के एरियर के साथ उनके हाथ में बंपर सैलरी आएगी।  

Tags:    

Similar News