पीएम ने केवल बिहार को ठगने का काम किया... पीएम मोदी पर तेजस्वी ने कसा तंज
पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया।;
पटना। बिहार चुनाव को लेकर सियासत तेज है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लग गए हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है। पीएम हर चीज गुजरात को दे रहे हैं, बिहार को पीएम ने ठगा है। पीएम ने केवल बिहार को ठगने का काम किया है। राजद नेता ने कहा कि बुलेट ट्रेन गुजरात में देते हैं वोट मांगने बिहार आते हैं।
क्या बोले तेजस्वी
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री यहां आए थे। हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? आप गुजरात में कारखाने लगाते हैं, लेकिन बिहार में जीत चाहते हैं, ऐसा होने वाला नहीं है। बिहार हर लिहाज से गुजरात से बड़ा है, देश का हर दसवां व्यक्ति बिहार से है, प्रधानमंत्री ने सिर्फ़ बिहार को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने गुजरात को जो कुछ भी दिया है, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया। बिहार की जनता हर चीज़ की जवाबदेही मांग रही है और प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है।
अमित शाह को अति पिछडा से इतनी नफरत क्यों- तेजस्वी यादव
बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह को अति पिछडा से इतना नफरत क्यों हो रहा है, हम लोग अतिपछिडा समाज के आदमी को उपमुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी। पीएम ने जो कल बात बोली हर बात नकारात्मक और बिहार को बदनाम करने की बात कही है, पीएम ने बिहार को दिया है क्या। हर चीज पीएम गुजरात को दे रहे हैं, बिहार को पीएम ने ठगा है। पीएम ने केवल बिहार को ठगने का काम किया है।