शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, डॉलर के मुकाबले हुआ कमजोर, जानें किस सेक्टर में हुआ सबसे अधिक नुकसान
By : Shilpi Narayan
Update: 2025-09-24 05:10 GMT
नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। जहां हफ्ते की शुरूआत से ही गिरावट के साथ बंद होने के बाद बुधवार को सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला। वहीं निफ्टी में भी गिरावट दर्ज हुई और यह करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ 25,089.25 पर आ गया। हालांकि सुबह 10 बजे तक इसकी गिरावट 300 अंकों का आंकड़ा छू गई और सेंसेक्स 81,800 के करीब आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरा
हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया भी 7 पैसे गिर गया। इसके साथ ही अब एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 88.80 तक पहुंच गई है। दरअसल, बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, आईटी और रियलटी सेक्टरों में गिरावट रही। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित आईटी से जुड़े शेयर्स ही रहे हैं।