SC: आवारा कुत्तों के मामले में हलफनामे को लेकर...सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट सिंघवी की सलाह पर किया गौर! पढ़ें पूरी खबर

इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच कर रही थी।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-03 07:05 GMT

नई दिल्ली।  आज यानी सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले में सभी राज्यों के मुख्य सचिव सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। सभी राज्यों के ओर से  सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को जानकारी दी कि सभी राज्यों ने हलफनामा दाखिल कर दिया है। बता दें कि 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा दाखिल नहीं करने पर राज्यों को फटकार लगाया था। कोर्ट ने  राज्यों के मुख्य सचिवों को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।

अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा

अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि हलफमानों बहुत सारे महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। जैसे इस मामले से निपटने के लिए राज्यों का बजट कितना है। कितने कुत्तों को अब तक स्टेरलाइज किया गया। कितने एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि एक चार्ट बनाया जाना चाहिए, जिसके हिसाब से राज्य अपना जवाब दर्ज कर सकें। बता दें कि इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच कर रही थी।

 जस्टिस विक्रम नाथ ने सिंघवी की सलाह पर जताई सहमति

जानकारी के अनुसार, जस्टिस विक्रम नाथ ने भी एडवोकेट सिंघवी की सलाह पर सहमति जताई और कहा कि हमें चेकलिस्ट बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम आज एक-एक मामले को नहीं सुनेंगे। आज हमने सिर्फ अनुपालन के लिए सभी राज्यों के मामलों को सूचीबद्ध किया है। कुछ दिनों बाद हम इन्हें देखकर आदेश जारी करेंगे। अभी देखते हैं कि राज्यों का इस स्टेज पर क्या कहना है।


Tags:    

Similar News