शेयर बाजार में आई हरियाली, बीएसई सेंसेक्स 104.84 अंक चढ़ा, जानें किन कंपनियों को हुआ फायदा

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे।;

Update: 2025-08-11 05:33 GMT

नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में आज हरियाली देखी गई हालांकि सपाट स्तर खुला शेयर बाजार ने शुरुआत लाल निशान की ओर गोता लगाया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसने वापसी कर ली। फिलहाल बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे हैं।

हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कर रहे थे कारोबार

वहीं 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 104.84 अंक चढ़कर 79,962.63 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 55.85 अंक बढ़कर 24,419.15 पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व पिछड़ते नजर आए गए जबकि भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बढ़त देखी गई

Tags:    

Similar News