दीवाली-छठ के मौके पर ट्रेनें फुल, अब बिहार रोडवेज का सहारा! 20 सितंबर से बसें चलाईं जाएंगी, इस तारीख से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
ये सभी बसें पीपीपी मोड पर चलाईं जाएंगी जिससे पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन हो सकेगा;
पटना। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों पर बिहार से वापस जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। इन त्योहारों पर घर जाने वाले लोगों को बस की भी सुविधा मिलेगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने घोषणा की है कि 20 सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए बसें चलाई जाएंगी। ये सभी बसें पीपीपी मोड पर चलाईं जाएंगी जिससे पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन हो सकेगा। इन बसों की बुकिंग 1 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी।
1 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 1 सितंबर 2025 से इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगा। यात्री निगम की वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा जो लोग ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से टिकट नहीं बुक कर सकते हैं, उनको बस में ही ई टिकट दिया जाएगा।
सस्ती दरों पर मिलेंगी टिकटें
इन त्योहारों के दौरान यात्रियों को सस्ती दरों पर टिकट मिलेंगी। बीएसआरटीसी का लोगो और स्टीकर सभी बसों पर लगाना जरूरी होगा। इसके साथ ही दिल्ली और हरियाणा की बसों में दो बस चालकों का होनी जरूरी होगा। इन बसों में किराये और छूट से संबधित सभी जानकारी का स्टीकर लगाना भी अनिवार्य होगा।
बसों में शराब लाना दंडनीय अपराध
बसों ने अगर यात्रियों से अधिक किराया वसूली किया तो इसे अपराध के रूप में देखा जाएगा। इसके साथ ही बसों में शराब लाना और इसका सेवन करना दंडनीय अपराध होगा। बस के सभी कागजात जैसे टैक्स, पीयूसी, बीमा और परमिट अनिवार्य होंगे और चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करना होगा।
ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल
त्योहारों के समय घर से वापस लौटने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीएसआरटीसी ने यह कदम उठाया है, ताकि लोगों को यात्रा करने में असुविधा न हो।