Trump का अब ड्रग्स वार: व्हाइट हाउस की ड्रग्स तस्करी रिपोर्ट में इंडिया का भी नाम, टॉप पर चीन! जानें रिपोर्ट में कौन-कौन देश शामिल
व्हाइट हाउस ने यह रिपोर्ट ऐसे समय में अमेरिकी संसद को भेजी है जब ट्रंप खुद ब्रिटेन के दौरे पर हैं।;
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ड्रग्स तस्करी और अवैध उत्पादन की रिपोर्ट ने सभी को चौंका कर रख दिया। ट्रंप की इस रिपोर्ट में भारत समेत 23 देशों को शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट में ट्रंप ने चीन पर सीधा हमला बोलते हुए दुनिया भर में फैले खतरनाक नशीले पदार्थों का सबसे बड़ा स्रोत करार दिया है।
भारत इस समस्या को गंभीरता से ले रहा
जानकारी के मुताबिक ट्रंप द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत का नाम देखकर हैरानी की बात है। हालांकि, भारतीय एजेंसियां लगातार ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही हैं। हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है जो डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करके अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। इस कार्रवाई ने साबित किया कि भारत इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है।
ट्रंप ने चीन पर सीधा हमला
ट्रंप ने इस रिपोर्ट में चीन को दुनिया का सबसे बड़ा स्रोत बताया है, जो फेंटानिल और दूसरे सिंथेटिक ड्रग्स के लिए जरूरी केमिकल्स दुनिया भर में फैला रहा है। उन्होंने कहा कि चीन का रोल मेथाम्फेटामाइन और नए-नए खतरनाक ड्रग्स (जैसे निटाज़ीन) फैलाने में बहुत बड़ा है। साथ ही ट्रंप ने चीनी सरकार से सख्ती बरतने, केमिकल ट्रैफिकिंग रोकने और दोषियों पर मुकदमा चलाने की अपील भी की।
इस लिस्ट में कौन-कौन से देश शामिल?
बता दें कि ट्रंप की इस लिस्ट में एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों के नाम शामिल हैं। एशिया से अफगानिस्तान, बर्मा, चीन, भारत और पाकिस्तान का नाम है। इसके अलावा, बहामास, बेलीज, बोलीविया, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डोमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, जमैका, लाओस, मैक्सिको, निकारागुआ, पनामा, पेरू और वेनेजुएला भी इस सूची में हैं। ट्रंप ने विशेष रूप से अफगानिस्तान, बोलीविया, बर्मा, कोलंबिया और वेनेजुएला को "नाकाम" बताया।
क्यों जारी की जाती है ये रिपोर्ट?
बता दें कि ये रिपोर्ट तब जारी की जाती है जब अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी खास कानून के तहत फैसले लेने की जरूरत होती है। व्हाइट हाउस ने यह रिपोर्ट ऐसे समय में अमेरिकी संसद को भेजी है जब ट्रंप खुद ब्रिटेन के दौरे पर हैं। उधर, सोमवार को ही अमेरिकी आर्मी ने वेनेजुएला के ड्रग तस्करों की एक नाव पर हमला किया, जिसमें 3 लोग मारे गए। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद मीडिया को इसकी जानकारी दी और इन तस्करों को 'नार्को टेररिस्ट' बताया। इस घटना का एक वीडियो X पर वायरल है, जिसमें अमेरिकी सेना नाव को नष्ट करते दिख रही है।