TV की बालिका वधू आनंदी के हाथों में रची शगुन की मेहंदी, पिया संग सास-ससुर का लिखवाया नाम, जानें अमेरिका से कौन आई मेंहदी लगाने
अविका अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।;
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर की शादी की रस्में धूमधाम से हो रही हैं। एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी में कुछ अनोखा देखने को मिला है। अमेरिका से आई हुई सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट ने अविका के हाथों में बेहद लुभावना डिजाइन बनाया है। इस मेहंदी में खास बात यह है कि उन्होंने अपने हाथों पर पति के साथ ही सास-ससुर का नाम भी बड़े प्यार से लिखा है। जो कि परिवार के प्रति उनके भावनात्मक रिश्ते को दर्शाता है। अविका की प्यारी सी मुस्कान ने फैंस के साथ सबको भावुक कर दिया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। शादी के अवसर पर प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग फंक्शंस की तस्वीरें हुई वायरल
बालिका वधू मशहूर सीरियल की एक्ट्रेस अविका गौर के प्री-वेडिंग फंक्शंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। टीवी की दुनिया से अब अविका नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। अविका अपनी रियल जिंदगी में दुल्हन बनने जा रही हैं। बता दें कि 30 सितंबर को अविका अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसके लिए सभी रस्म-रिवाज और प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरूआत हो चुकी है। दरअसल, अविका की शादी का जश्न टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के जरिए हो रहा है, जो इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया है।
मेहंदी में पिया संग सास-ससुर के भी नाम
अविका की मेहंदी में एक खास बात यह है कि उन्होंने मिलिंद के नाम के साथ ही अपने सास-ससुर के नाम भी हाथों में लिखवाए। उनके फैंस लंबे समय से इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसमें हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्में शामिल हैं। यह सब कार्यक्रम टीवी शो के दौरान ही देखने को मिल रहे हैं। अविका के हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए अमेरिका से एक नामी सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागडा को बुलाया गया।
मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागडा का परिचय
बता दें कि वीना नागडा ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों की मेहंदी लगाई है। जैसे कि दीपिका पादुकोण और अंबानी परिवार की शादियों में भी उन्होंने अपनी कलाकारी दिखाई है। वीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि अविका को मेहंदी लगाना मेरे जीवन के लिए एक गर्व का पल था। मैं अमेरिका से खासतौर पर अविका की शादी के लिए आई हूं और यह टीवी पर पहली बड़ी रीयल शादी हो रही है।