महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में सोशल मीडिया वीडियो बनाते हुए छात्राओं से छेड़छाड़, दो युवक गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक बिना नंबर प्लेट वाली बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल पर एमजीएम यूनिवर्सिटी क्षेत्र में तेज आवाज वाले हॉर्न बजाकर लड़कियों को डराता था।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-11 21:30 GMT

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पुलिस ने सोशल मीडिया वीडियो बनाने के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़ और खतरनाक ड्राइविंग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की दामिनी टीम ने की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक बिना नंबर प्लेट वाली बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल पर एमजीएम यूनिवर्सिटी क्षेत्र में तेज आवाज वाले हॉर्न बजाकर लड़कियों को डराता था। इस दौरान उसका साथी दूसरे वाहन से इस घटना का वीडियो बनाता था ताकि उसे सोशल मीडिया पर डाला जा सके।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

5 सितंबर को दामिनी स्क्वाड की महिला कॉन्स्टेबल कल्पना खराट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शेख समीर (19), निवासी बैजिपुरा और उसका साथी सैयद इजाज बताए गए हैं।

कई धाराओं में मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita), मोटर व्हीकल्स एक्ट और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि युवकों की हरकतों से छात्राओं को परेशानी और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा था।

सोशल मीडिया पर माफी का वीडियो वायरल

गिरफ्तारी के बाद आरोपी समीर का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह अपने किए पर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

Tags:    

Similar News