3 घंटे की भारत यात्रा पर आए UAE के राष्ट्रपति! पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता में हुए कई बड़े समझौते, जानें क्या-क्या
नई दिल्ली। नई दिल्ली में UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आधिकारिक दौरा भले ही डेढ़ घंटे का रहा, लेकिन इसने दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका व्यक्तिगत स्वागत किया, जो नेताओं के बीच गहरी निकटता का प्रतीक है। पीएम आवास पर सीमित और विस्तृत वार्ताओं के बाद कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों का आदान-प्रदान हुआ।
द्विपक्षीय कारोबार 100 अरब डॉलर से अधिक
यूएई प्रतिनिधिमंडल में अबू धाबी और दुबई के शाही परिवारों के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जो यात्रा के महत्व को रेखांकित करता है। व्यापार क्षेत्र में सीईपीए के बाद द्विपक्षीय कारोबार 100 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है। अब 2032 तक इसे 200 अरब डॉलर करने का लक्ष्य तय हुआ है। एमएसएमई निर्यात को पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरेशिया में सुगम बनाने पर जोर दिया गया।
परमाणु ऊर्जा में बड़े रिएक्टर
परमाणु ऊर्जा में बड़े रिएक्टर, छोटे मॉड्यूलर यूनिट, संचालन और सुरक्षा पर सहयोग। एआई को प्राथमिकता, सुपरकंप्यूटिंग क्लस्टर और डेटा सेंटरों में निवेश। ये समझौते भारत-यूएई साझेदारी को मजबूत आधार देंगे।
रेल व ऊर्जा इंफ्रा विकसित होंगी
रक्षा में रणनीतिक साझेदारी, अंतरिक्ष में इन-स्पेस और यूएई स्पेस एजेंसी के बीच सहयोग से लॉन्च कॉम्प्लेक्स, सैटेलाइट फैक्टरियां, संयुक्त मिशन और ट्रेनिंग सेंटर बनेंगे। गुजरात के धोलेरा एसआईआर में यूएई निवेश से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, पायलट ट्रेनिंग, एमआरओ सेंटर, ग्रीनफील्ड पोर्ट, स्मार्ट टाउनशिप, रेल व ऊर्जा इंफ्रा विकसित होंगी।