Unnao Rape Case: कुलदीप सेंगर की जमानत को लेकर, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर...
इस मामले को लेकर पक्षकार केंद्रीय जांच ब्यूरो और पीड़िता पहले ही हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कह चुके हैं।;
नई दिल्ली। पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से उन्नाव रेप केस में जमानत मिल गई थी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर को सुनाई गई सजा भी रद्द कर दी थी। लेकिन अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, अंजले पटेल और पूजा शिल्पकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
कुलदीप सेंगर की जमानत रद्द करने की लगाई गुहार
याचिकाकर्ता वकील अंजले पटेल और पूजा शिल्पकार ने सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सेंगर की जमानत रद्द करने की गुहार लगाई है। बता दें कि दोनों ही इस मामले में कभी पक्षकार नहीं थे। इन दोनों में से कोई भी निचली अदालत और हाईकोर्ट में भी कभी पक्षकार नहीं रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर पक्षकार केंद्रीय जांच ब्यूरो और पीड़िता पहले ही हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कह चुके हैं।