UP: प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को युवक ने चाकू से गोदकर मार डाला! देवर-भाभी में हुआ था प्यार, जानें हैरान कर देने वाली Love Story

प्लानिंग के तहत चाकू लेकर आए आदित्य ने गौरी पर कई वार करते हुए उसकी हत्या कर दी।;

Update: 2025-07-04 09:51 GMT

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस से सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां गांव नगला कली में प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को युवक ने चाकू से गोदकर मार डाला। वारदात के दौरान महिला के प्रेमी करन द्वारा किए गए हमले में पति आदित्य के साथ आए उसके दोस्त की भी जान चली गई और प्रेमी भी घायल हुआ है। प्रेमी करन ने बताया कि उसकी प्रेमिका गौरी ने परिवार में कई बार हुए विवाद के दौरान पति के साथ रहने से साफ इन्कार कर दिया था। इस बात को लेकर कई बार परिवार में विवाद भी हुआ था, लेकिन परिवार ने अनदेखा कर दिया था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ शहर के नुमाइश ग्राउंड इलाके की 24 वर्षीय गौरी ने तीन वर्ष पहले कासगंज के नसरतपुर के आदित्य संग प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। इसी बीच आदित्य के फुफेरे भाई यानी गौरी के रिश्ते के देवर करन निवासी हसनपुर बारू से गौरी के प्रेम संबंध हो गए। इन्हीं प्रेम संबंधों में 26 जून को करन व गौरी नसरतपुर से चले आए। करन गौरी को लेकर अपनी मौसी के गांव सहपऊ के नगला कली पहुंच गया। तब से वहीं रह रहा था।

करन व गौरी आपस में कर रहे थे बात, आदित्य को आया गुस्सा

बता दें कि दोपहर करीब ढाई बजे घर के चबूतरे पर खड़े करन व गौरी आपस में बात कर रहे थे। उन्हें देख आदित्य उग्र हो गया। इस दौरान आदित्य व करन के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में वे दोनों आपस में झगड़ा करने लगे। इस झगड़े में जब गौरी बीच में आई तो प्लानिंग के तहत चाकू लेकर आए आदित्य ने गौरी पर कई वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। साथ ही बीचबचाव में करन आया तो उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया। इस बीच घायल करन ने भी जवाब में ईंट पत्थर फेंके, जिसमें एक ईंट आदित्य के साथ आए उसके दोस्त नदरई कासगंज के अमन के सिर में जा लगी। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

आदित्य व उसके दो दोस्त भाग निकले

आपस में जब मारपीट हो रही थी तो चीख पुकार पर आसपास के ग्रामीणों को आता देख आदित्य व उसके दो दोस्त भाग निकलें। मगर घायल अमन व मृत महिला का प्रेमी करन वहीं रह गए। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने तुरंत दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से अमन को आगरा रेफर किया गया। मगर सिर में गंभीर चोट के चलते उसकी भी रास्ते में मृत्यु हो गई। बाद में पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजे। वहीं पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में भी जुट गई।

आदित्य के साथ नहीं रहना चाहती थी गौरी

प्रेमी करन ने बताया कि गौरी ने परिवार में कई बार हुए विवाद के दौरान आदित्य के साथ रहने से साफ इन्कार कर दिया था। इसे लेकर कई बार परिवार में विवाद भी हुआ था, लेकिन परिवार ने अनदेखा कर दिया था। अगर कोई इस चीज को गंभीरता से लेता तो शायद हादसा टल सकता था।

आदित्य से किया था गौरी ने प्रेम विवाह

मामले की जानकारी देते हुए एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि गौरी ने तीन वर्ष पूर्व आदित्य से भी प्रेम विवाह किया था। दोनों के अलग जाति के होने के कारण काफी दिनों तक विरोध की स्थिति भी बनी रही थी, लेकिन गौरी ने आदित्य से ही विवाह किया था। इस कारण आदित्य गौरी से प्रेम करता था।

आदित्य की बुआ का बेटा था करन

बता दें कि गौरा का प्रेमी यानी करन, आदित्य की बुआ का बेटा था। आदित्य को पहले से ही शक था कि बुआ के बेटे करन के साथ ही गौरी गई है। उसे जानकारी मिली कि करन ने गौरी को अपने मौसा रंजीत के यहां नगला कली में रखा है। इसके बाद पहले अन्य माध्यमों से उसने रेकी की और उसके बाद करन अपने दोस्तों के साथ दो बाइकों पर गांव पहुंच गया और घटना को अंजाम दे दिया।

तू मुझे छोड़कर नहीं जा सकती- फूट-फूटकर रोया प्रेमी

प्रेमिका की हत्या के बाद उसका प्रेमी फूट-फूटकर रोया। करन उसकी लाश के पास बैठकर विलाप करता रहा। रोते-रोते कह रहा था कि तू मुझे छोड़कर नहीं जा सकती। करन अपनी प्रेमिका गौरी के साथ भविष्य के सपने बुन रहा था। लेकिन आदित्य ने इस भयानक घटना को अंजाम दें डाला।

Tags:    

Similar News