Vande Bharat: दिवाली-छठ पर पटना की यात्रा होगी आसान...जानें क्या है खास
यह ट्रेन सितंबर के अंत तक दिल्ली से पटना के लिए शुरू हो जाएगी और दीवाली से पहले ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी;
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे इस दिवाली पर यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है, जो कि पूरी रात की लंबी यात्राओं को ध्यान में रख कर डिजाइन की गई है। ये ट्रेन प्रयागराज, दिल्ली और पटना को जोड़ने वाली है। उम्मीद है कि यह ट्रेन सितंबर के अंत तक दिल्ली से पटना के लिए शुरू हो जाएगी और दीवाली से पहले ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।
नई ट्रेन BEML की उन्नत तकनीक पर आधारित है
नई ट्रेन BEML की उन्नत तकनीक पर आधारित है। इसकी सबसे तेज गति 180 किमी/घंटा है। इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, सेंसर-संचालित दरवाजे और अग्नि सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध हैं। इसमें यात्रियों को विमान जैसी ही सुविधा और आरामदायक सफर का अनुभव मिलने वाला है। पटना से रात 8 बजे रवाना होने वाली ये ट्रेन अगले दिन सुबह 7.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी है, मतलब यात्रा का समय केवल 11.5 घंटे होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन का आगे विस्तार दरभंगा या सीतामढ़ी तक भी हो सकता है, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को भी सीधा फायदा मिल सकेगा।
यात्रा का बेहतर विकल्प
इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में 10-15% अधिक हो सकता है। लेकिन यात्रा एवं अपनी बेहतर सुविधाओं की वजह से यह एक सस्ता और सुलभ विकल्प बन सकती है।
वंदे भारत ब्रांड का विस्तार
वंदे भारत ट्रेनें पहले दिन में सफर करने वाले चेयर-कार मॉडल थीं। ये नया स्लीपर वेरिएंट रात भर की लंबी दूरी के लिए है। आने वालो दिनों में रेलवे और भी स्लीपर वेरिएंट और उन्नत मॉडल लाने की योजना बना रही है।