विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की 'गुस्ताख इश्क' इस दिन OTT पर होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

Update: 2026-01-14 07:01 GMT

मुंबई। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, 23 जनवरी को JioHotstar पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म

बता दें कि ये फिल्म प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज5 प्रोडक्शंस' की पहली फिल्म है। इसमें विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह शारिब हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

फिल्म की कहानी

यह कहानी 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो पुरानी दिल्ली के दरियागंज और पंजाब में बुनी गई है। नवाबुद्दीन अपने दिवंगत पिता की बंद पड़ी प्रिंटिंग प्रेस को फिर से शुरू करने का सपना देखता है।

वहीं वह मशहूर शायर अजीज बेग की शायरी छपवाने के उद्देश्य से उनसे मिलने पंजाब जाता है और वहां शायरी सीखने के बहाने उनके करीब आता है। इसी दौरान उसे अजीज बेग की बेटी मिन्नी से प्यार हो जाता है। फिल्म में शायरी, तहजीब और पुरानी यादों के जरिए एक गहरी प्रेम कहानी को दिखाया गया है, जहां नवाबुद्दीन को अपने प्यार और अपने गुरु के प्रति वफादारी के बीच चुनना पड़ता है।

Tags:    

Similar News