भारत की शानदार जीत पर विराट कोहली ने जाहिर की खुशी! जेमिमा की जमकर की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। विराट ने जेमिमा की खूब तारीफ की है।;

Update: 2025-10-31 06:02 GMT

नई दिल्ली। भारतीय वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया सात बार वर्ल्ड कप विजेता भी रह चुकी है। ऐसे में कई बड़े क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के जज्बे की तारीफ की। बता दें रन मशीन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन भी सामने आया है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हराने पर टीम इंडिया को बधाई दी हैं। वहीं मुकाबले की मैच विनर जेमिमा रोड्रिगेज की बल्लेबाजी की भी खूब तारीफ की है।

विराट ने एक्स पर किया ट्वीट

बता दें कि विराट कोहली ने एक्स पर ट्वीटकर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी पर हमारी टीम की क्या ही शानदार जीत है। लड़कियों का शानदार पीछा करना और जेमिमा का एक बड़े मैच में लाजवाब प्रदर्शन शानदार है। दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन। शाबाश, टीम इंडिया!

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया परास्त

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। महिला वनडे क्रिकेट में अब से पहले कभी भी इतना बड़ा रन चेज नहीं किया गया था। लेकिन जेमिमा रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत कौर की धाकड़ बल्लेबाजी और पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन ने ये लक्ष्य 9 गेंद पहले हासिल कर लिया।

Tags:    

Similar News